84वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी अनुपमा उपाध्याय ने जीता ख़िताब
Girish Saini Reports

पंचकूला। महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित की जा रही 84वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की प्रतिभावान खिलाडी अनुपमा उपाध्याय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की झोली में स्वर्ण पदक डाला है। इस बेमिसाल जीत पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त आइएएस ने विजेता बेटी को पांच लाख रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की है। बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानियां ने बताया कि इस ख़िताब के लिए हरियाणा की खिलाडी अनुपमा उपाध्याय का मुकाबला छतीसगढ की आकर्षी कश्यप के साथ हुआ। पूरे देश की निगाहे इस रोमांचक मुक़ाबले पर टिकी थी। आखिरी क्षण तक दोनों खिलाडियों ने खिताब हासिल करने के लिए खूब पसीना बहाया। अंतिम क्षण तक खेल का रोमांच बना रहा। आखिरकार अपने अनुभव और बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर हरियाणा की अनुपमा उपाध्यय विजेता बनी। पहला सैट गंवाने के बाद एक बार मैच में पिछड़ चुकी इस होनहार खिलाड़ी ने आगे के खेल में मनोवैज्ञानिक दबाव को पूरी तरह से हटाते हुए विपक्षी को किसी भी तरह से उभरने व संभलने का मौका अंत तक नहीं दिया। अंतिम परिणाम अनुपमा उपाध्यय की जीत के साथ 20-22, 21-17, 24-22 रहा। अजय सिंघानिया ने कहा कि प्रत्येक खिलाडी को अंत तक हार न मानकर अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह से मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। हालांकि हार जीत खेल के दो पहलू है, लेकिन अंतिम क्षण तक जीतने का जुनून एक बेहतर खिलाड़ी का गुण है। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त आइएएस ने भी अपनी शुभकानाएं देते हुए अनुपमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में हरियाणा के जूनियर व सीनियर बैडमिंटन खिलाडियों ने न सिर्फ अच्छा नाम कमाया है बल्कि अपना दबदबा खेल में कायम कर दिया है। इस उपलब्धि से पूरे हरियाणा में महिला खिलाडियों के बीच एक संदेश गया है कि बैडमिंटन के क्षेत्र में उनके लिए भी अपार संभावनाएं है।