सहायक अध्यापिका की कार्यशैली से तंग आकर प्रधानाचार्य ने डीएम से लगाई गुहार

RAJESH SHARMA - Report टिकैतनगर बाराबंकी जनपद

सहायक अध्यापिका की कार्यशैली से तंग आकर प्रधानाचार्य ने डीएम से लगाई गुहार

टिकैतनगर बाराबंकी जनपद के शिक्षा क्षेत्र हरख अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय महारूपुर में सहायक अध्यापिका की कार्यशैली से तंग आकर प्रधानाचार्य ने खुद के स्थानांतरण करने की गुहार जिला अधिकारी से लगाई प्रधानाध्यापिका वंदना खरे द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में आरोप है कि सहायक अध्यापिका प्रतिमा त्रिपाठी विद्यालय नहीं आती हैं और हमारे द्वारा अनुपस्थित कर दिए जाने पर अमादा फौजदारी पर उतरू हो जाती है खुद को पावरफुल बताते हुए सस्पेंड कराने की धमकी देती है बताया जाता है कि इससे पूर्व अयोध्या जनपद के अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र के गढ़वाल गांव में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तैनात थी जहां पर कभी विद्यालय न जाने की बात बंदना खरे ने बताया बताया जाता है कि इनके पति सुल्तानपुर जनपद में एडीजे हैं जिसका फायदा उठाकर विद्यालय जाना यह उचित नहीं समझती हैं ऐसे में नौनिहालों का क्या होगा जबकि सरकार के द्वारा शिक्षा के ऊपर करोड़ों रुपए खर्च किया जाता है कि मेरे प्रदेश में कोई भी नौनिहाल शिक्षा का शिकार ना हो लेकिन जब तक इस प्रकार के लापरवाह कर्मचारी अपनी जिम्मेदाराना हरकत को नही छोड़ेंगे तब तक शिक्षा स्तर को जमीन पर लाना नामुमकिन है जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी सहायक अध्यापिका की पैरवी करें यह एक सोचनीय प्रसंग है वही उपरोक्त मामले को लेकर जब पत्रकारों ने जानकारी करना चाहा तो महिला सहायक अध्यापिका प्रतिमा त्रिपाठी ने पत्रकारों को जेल भेजने की एलानिया धमकी दे डाली ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या इनके ऊपर कोन सी ऐसी मजबूरी है की शासन में बैठे हुए नुमाइंदे इससे खौफ खाते हैं मामला जानकारी में नहीं है मामले की जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी संतोष देव पांडेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी।