खेल स्वस्थ जीवन का आधारः प्रो. गुलशन लाल तनेजा

Girish Saini Reports

खेल स्वस्थ जीवन का आधारः प्रो. गुलशन लाल तनेजा

रोहतक। खेल स्वस्थ जीवन का आधार हैं। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने में खेल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज जरूरत है कि समाज का हर व्यक्ति किसी न किसी एक खेल से जुड़े। यह बात एमडीयू के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने एमडीयू एम्पलाइज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कही। अपने संबोधन में प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने उपस्थित शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों को जीवन में खेल की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा हैं और जीवन की आवश्यकता भी हैं। उन्होंने कहा कि एमडीयू में खेलों को पूरी प्राथमिकता मिल रही है। उन्होंने इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता भाग लेने वाले सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मडूटा प्रधान डॉ. विकास सिवाच ने इस अवसर पर कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास के लिए अहम है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए हमें अपने आसपास खेल संस्कृति को विकसित करना होगा। गैर शिक्षक कर्मचारी संघ प्रधान जयबाग मलिक ने स्वागत भाषण दिया और खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। महासचिव सुरेश कौशिक ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया। इस मौके पर सह सचिव सुनील सैनी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पूर्व प्रधान रणधीर कटारिया, कुलवंत मलिक, सुमेर अहलावत, निरजंन कुमार निन्नी, पूर्व महासचिव राजकुमार शर्मा, लीगल सैल प्रभारी सुभाष नरवाल, प्रवीन बिश्नोई, पीआरओ पंकज नैन समेत एमडीयू के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मी मौजूद रहे। इस खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न आयु वर्गों की पुरुषों एवं महिलाओं की सौ मीटर दौड़, दो सौ मीटर दौड़, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट समेत अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।