बिहार के बेगूसराय में क्या आदमख़ोर हो रहे हैं कुत्ते?
ravinder singh report
आवारा कुत्तों के हमलों के खौफ में कादराबाद पंचायत के लोग "मेरी दादी थी. कुत्तों के झुंड ने उन्हें मार डाला. शरीर के हिस्सों को खा लिया. बचे हुए हिस्से को जलाकर हमने अंतिम संस्कार किया." "मेरी मां सुबह 10-11 बजे घास काटने के लिए खेत गई थी. हल्ला हुआ कि कुत्तों ने काट लिया तो हम भी देखने पहुंचे. आसपास के लोग पहुंचे. बुरी तरह से काटा था. हमारे पहुंचते-पहुंचते सबकुछ ख़त्म हो चुका था." ऐसा कहना है बिहार के बेगूसराय ज़िले के कादराबाद पंचायत में रहने वाले 26 साल के विकास और 33 साल के लक्ष्मण साव का, जिनकी मां और दादी की मौत कुत्तों के काटने से हुई है. दोनों महिलाएं अपने खेतों में काम से गईं थीं लेकिन जीवित नहीं लौट सकीं. आवारा कुत्तों के काटने के अधिकांश मामले बेगूसराय ज़िले के बछवाड़ा विधानसभा के चार पंचायत क्षेत्रों- कादराबाद, अरवा और रुदौली और रानी में रिपोर्ट हुए हैं.