ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से इंगलिश वैल्यू एडेड कोर्स का दूसरा बैच शुरू

Girish Saini Reports

ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से इंगलिश वैल्यू एडेड कोर्स का दूसरा बैच शुरू

रोहतक। ब्रिटिश काउंसिल तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को- वैल्यू एडेड कोर्स आन द इंगलिश लैंगवेज कंपीटेंस फॉर एवरीडे लाइफ एंड प्रोफेशनल कॅरियर का दूसरा बैच शुरू हुआ। सेंटर फॉर लाइफ स्किल्ज एंड साफ्ट स्किल्ज के निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने इस बैच के विद्यार्थियों तथा ब्रिटिश काउंसिल के ट्रेनर अंकिता का स्वागत किया। ब्रिटिश काउंसिल की ट्रेनर अंकिता ने इस पाठ्यक्रम बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कोर्स तीन भागों में- प्रथम भाग में इंपू्रविंग प्रजेंटेशन एंड ग्रुप डिस्कशन स्किल्ज, दूसरे भाग में इंप्रूविंग इंटरव्यू एंड एक्सटेंपोर स्क्लिज तथा तीसरे भाग में प्रीपेरेशन, प्लानिंग एंड टाइमिंग्स इन मीटिंगग्स पर फोकस रहेगा। प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के आगामी बैच में शामिल होने के लिए विद्यार्थी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।