मुख्यमंत्री रोहतक में देंगे दयानंद सेंटर फॉर वैदिक एंड योगिक स्टडीज तथा यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज की सौगात
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 15 फरवरी को महर्षि दयानंद जयंती समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि टैगोर सभागार में सुबह 11 बजे से आयोजित किए जाने वाले महर्षि दयानंद जयंती समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री मूल चंद शर्मा, रोहतक लोक सभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 फरवरी को विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारण भवन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर दयानंद सेंटर फॉर वैदिक एंड योगिक स्टडीज तथा यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज का शिलान्यास भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारण भवन का निर्माण 8.5 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया गया है। ये दो मंजिला भवन आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे। इस विस्तारित भवन में 3 रीडिंग हॉल की व्यवस्था है। दयानंद सेंटर फॉर वैदिक एंड योगिक स्टडीज का निर्माण 6.6 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत तथा यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज का निर्माण 9.5 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया जाएगा।