राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जयपुर समेत कई जगहों पर गिरे ओले; पानी में बहे कई वाहन

ravinder singh report

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जयपुर समेत कई जगहों पर गिरे ओले; पानी में बहे कई वाहन

राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट हुई है। जयपुर, जोधपुर, बीकोनर, सीकर, अलवर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, चुरू, श्रीगंगानगर और भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश हुई। बारिश के साथ बीकानेर में ओलावृष्टि भी हुई है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से जयपुर, सीकर, अलवर, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, भरतपुर, बीकानेर, धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, जोधपुर में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है। साथ ही बारिश होगी। रविवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इसके बाद तीन अप्रैल को अप्रैल को फिर से नए सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में फसल को नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को बारिश हुई थी। इससे पहले मार्च के पहले सप्ताह में हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में पड़ी जौ,गेंहू,बाजरा,ईसबगोल व जीरे की फसल खराब हो गई थी। अजमेर में मौसम का मिजाज पूर्वानुमान पर खरा उतरा। अजमेर में दोपहर तेज आंधी और हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। शहर में अनेक स्थानों पर चने के आकार के ओले गिरे। सड़कों दरिया बन गई। सड़कों पर खड़े ग्राहकों के दुपहिया वाहन पानी के बहाव के साथ बहने लगे। अजमेर के केसर गंज इलाके में सड़कों पर नाले बहने लगे। पानी का बहाव इतना तेज था कि दुकानों के बाहर खड़े वाहन पानी के साथ ही बह गए, उन्हें किसी तरह लोगों ने पानी में उतर कर पकड़ा। गर्मी में बरसात से मौसम में ठंडक बढ़ गई। कूलर और एसी के व्यापारियों ने इस मौसम के बदलते मिजाज पर गहरी नाराजगी दिखाई। उनके धंधे पहले ही मंदे थे और चौपट हो गए। वहीं, किसानों में भी मायूसी छा गई। उनकी खड़ी फसलें खराब हो गई। बदले मौसम का आनंद सर्वाधिक रूप से बच्चों ओर महिलाओं ने लिया। हालांकि, बारिश बहुत देर तक नहीं हुई, कुछ ही देर बाद एक दम धूप खिल गई, किंतु शाम होते-होते फिर मौसम ने करवट ली और बरसात होने लगी। यूं तो सुबह भी बूंदाबांदी हुई थी। जिले के अंराई क्षेत्र में तो दोपहर तक ही करीब 40 मिली मीटर बरसात होने व ओले गिरने सूचना थी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज गर्मी के विपरीत ही रहने की संभावना है। इसे देखते हुए जिन लोगों के यहां मंगल शादी विवाह के कार्यक्रम हैं, उन्होंने भी अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है।