Rj मोहित की जयपुर साइकिल प्रेमियों के लिए मुहिम "वी वांट साइकिल ट्रैक" की शुरुआत
संवाददाता अनंत त्रिपाठी
जयपुर। दैनिक भास्कर समूह के रेडियो 94.3MyFM से Rj मोहित की जयपुर साइकिल प्रेमियों के लिए मुहिम "वी वांट साइकिल ट्रैक" की शुरुआत हुई जवाहर सर्किल से जहा जयपुर की जनता ने एक ही दिन में पूरा साइनिंग बोर्ड भर के दिखा दिया की साईकल ट्रैक की कितनी जरूरत है ।
साइकिल ट्रैक मुहिम को स्पोर्ट्स मिनिस्टर अशोक चांदना ने जवाहर सर्किल पहुंच कर Rj मोहित की इस मुहिम को सहयोग किया और सराहा. मोहित के इस कदम से प्रशासन का ध्यान खींचा । किशनपोल ,जेएलएन मार्ग, दुर्लभ जी साइकिल ट्रैक की ओर भी ध्यान आकर्षित किया जिसपर अतिक्रमण किया गया है।
"वी वांट साइकिल ट्रैक"इस मुहीम को सहयोग देने Myfm स्टूडियो पहुँचे मुर्गन ,जो बेंगलुरु से है पचास हजार से ज्यादा राइड कर चुके है और 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किये है ,इनके अलावा विकास टाक जिनके नाम भी 4 रिकॉर्ड दर्ज है, शशि किरण चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ,टाइगर राइडर्स ग्रुप, हरीश साइकिल ग्रुप, मुकेश मिश्रा और भी बहुत से लोग इस मुहीम के सहयोग के लिए आगे आए साथ ही जवाहर सर्किल से जल महल तक की ...
साइकिल रैली मैं Rj मोहित को 200+ साइकिल प्रेमियों का सहयोग मिला और साथ ही स्मार्ट सिटी CEO अवधेश मीणा और टीम ने भी साइक्लिंग की ओर साथ ही जोरावर सिंह गेट से जल महल ट्रैक जयपुर को देने का वादा भी किया और अपील की सभी साइकिल लवर्स से की ज्यादा से ज्यादा साइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का सहयोग बनाए रखे!