Bhojpuri Song: धमाल मचा रहा पवन सिंह का नया गाना 'हमरो उमर लग जाए', गरिमा परिहार के साथ जोरदार है केमिस्ट्री
भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दूसरी पत्नी के साथ तो तलाक का केस चल ही रहा है, साथ ही वह अभिनेत्री स्मृति सिन्हा के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चे में हैं।

पवन सिंह इन दिनों अपनी एक फिल्म को लेकर भी चर्चे में हैं और वह है 'मेरा भारत महान'। सिंगर पवन सिंह और रवि किशन स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अब इस फिल्म का एक नया गाना 'हमरो उमर लग जाए' भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में पवन सिंह के साथ गरिमा परिहार की केमिस्ट्री जम रही है। इस गाने में देखा जा सकता है कि पवन सिंह एक स्टेज परफॉर्मेंस कर रहे हैं और गरिमा अपने परिवार के साथ इसे सुनने के लिए आती हैं। शुरुआत में तो गरिमा को गाना कुछ खास पसंद नहीं आता है, लेकिन बाद में पवन की आवाज उन्हें इस कदर मंत्रमुग्ध कर देती है कि वह अपनी जगह से हिल नहीं पाती हैं। इस वीडियो को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। दर्शकों को ये गाना काफी पसंद आ रहा है। अभी तक इस गाने को 9 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं। अगर इसी तेजी के साथ दर्शक इस गाने को देखते रहे तो बहुत जल्द ये गाना दो मिलियन के आंकड़े को छू लेगा। मेरा भारत महान के इस गाने को भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने गाया है। इस गाने में पवन सिंह का काफी सादगी भरा लुक देखने को मिला है। हमरो उमर लग जाए गाने की बात करें तो इसे वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है। इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है और गाने के लिरिक्स प्रकाश बारुद ने लिखे हैं।