इमसॉर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 17 से।

गिरीश सैनी

इमसॉर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 17 से।

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) द्वारा -कंटेंपरेरी इश्यूज इन इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड बिजनेस मैनेजमेंट विषय पर 17 व 18 फरवरी को एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इमसॉर निदेशक तथा कांफ्रेंस डायरेक्टर प्रो. सत्यवान बरोदा ने बताया कि यह राष्ट्रीय सम्मेलन एमडीयू के इमसॉर/आईएचटीएम कांफ्रेंस हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्रीय सम्मेलन के कन्वीनर प्रो. प्रदीप के अहलावत तथा कोऑर्डिनेटर डॉ. संजय नांदल व डॉ. नरेश कुमार हैं।