ऋषभ पंत दिल्ली-देहरादून हाइवे पर कार दुर्घटना में ज़ख़्मी
ajay kumar report
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत कार दुर्घटना में ज़ख़्मी हो गए हैं. शुक्रवार सुबह ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ऋषभ की कार दिल्ली-देहरादून हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई थी. दुर्घटना की शुरुआती तस्वीर में ज़ख़्म गहरे दिख रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर बताया है कि ऋषभ ठीक हैं और कोई गंभीर ख़तरा नहीं है. लक्ष्मण ने ऋषभ के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की है. ऋषभ को ज़ख़्मी अवस्था में रुड़की के अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें सिर और पैर में चोट आई है. बताया जा रहा है कि ऋषभ दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. समाचार एजेंसी एएनआई से हरिद्वार के एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि ऋषभ पंत की कार हरिद्वार ज़िले में मंगलौर और नारसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है. उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ़्ट किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को ऋषभ के इलाज में सभी ज़रूरी प्रबंध करने का निर्देश दिया है.