एमकेजेके में सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन किया योगाभ्यास।

Girish Saini Reports

एमकेजेके में सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन किया योगाभ्यास।

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय, रोहतक में जारी सात दिवसीय एनएसएस यूनिवर्सिटी लेवल शिविर (गर्ल्स) में स्वयंसेविकाओं ने दूसरे दिन की शुरुआत योग से की। आयुष मंत्रालय से आए नरेश कुमार एवं ज्योति ने स्वयंसेविकाओ को योग अभ्यास करवाया। अगले सत्र में सभी स्वयंसेविकाओं को मानव जीवन में आंखो की महत्वपूर्णता के बारे में बताया। रायपुर से आए हुए डॉ. सामंता एवं उनकी टीम ने नेत्र दान से जुड़ी विभिन्न जानकारी प्रदान की। पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग जाट कॉलेज से आए डॉ. जसमेर सिंह व दिनेश ने सुनो नहरों की पुकार मिशन के बारे में बताया। प्रो. शमशेर सिंह ने स्वयंसेविकाओं को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां देते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। शाम के सत्र में पोस्टर मेकिंग (मोबाइल एडिक्शन, सेव अर्थ, ड्रग्स एडिक्शन) तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता (वूमेन एंपावरमेंट, ग्लोबल वॉर्मिंग) का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ एवं सुमन कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।