नए साल में एमडीयू को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने में शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मी दे योगदानः प्रो. राजबीर सिंह

Girish Saini Reports

नए साल में एमडीयू को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने में शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मी दे योगदानः प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने, विवि परिसर में शिक्षा के अनुकूल खुशनुमा वातावरण बनाए रखने तथा विद्यार्थियों के सपनों को नई उड़ान देने के संकल्प के साथ सोमवार को एमडीयू में नव वर्ष का अभिनंदन किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विवि सचिवालय परिसर में विश्वविद्यालय समुदाय को यह संकल्प दिलाते हुए नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एमडीयू को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मी अपना अहम योगदान दें। कुलपति ने कहा कि गत चार वर्षों से एनआईआरएफ रैंकिंग में एमडीयू देश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शुमार है तथा प्रदेश में नंबर वन है। शैक्षणिक, शोध, सांस्कृतिक एवं खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के चलते आज एमडीयू प्रदेश के विद्यार्थियों की पहली प्राथमिकता बन गया है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू की इस विकास यात्रा का गति देने की जरूरत है। उन्होंने शिक्षक वर्ग से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को बियोंड द क्लास, बियोंड द सिलेबस जीवन कौशल में पारंगत करें। साथ ही उनकी सॉफ्ट स्किल्स को विकसित कर उनके जीवन को बेहतर बनाएं। कुलपति ने गैर शिक्षक कर्मियों से भी सकारात्मक रवैये के साथ विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने का आह्वान किया। उन्होंने विवि प्रगति यात्रा में योगदान देने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स का आभार व्यक्त किया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एमडीयू का रथ निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है। उन्होंने काव्य पाठ करते हुए विवि कर्मियों में नूतन उत्साह-उमंग का संचार किया। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने नव वर्ष में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की बात कही। इस समारोह का संचालन डॉ. सुरेन्द्र यादव ने किया। इस मौके पर डीन, सीडीसी प्रो. ए.एस.मान, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राज कुमार, प्रॉक्टर प्रो. एस. सी. मलिक, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी. एस. सिन्धु , लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक समेत विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शाखा अधिकारी, मदवि शिक्षक संघ तथा गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व गैर शिक्षक कर्मी मौजूद रहे।