जिला परिषद सदस्यों ने किया एसआईएचएम का दौरा।
Girish Saini Reports

रोहतक। तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) में मंगलवार को जिला परिषद रोहतक की चेयरमैन मंजू हुड्डा एवं जिला पार्षदों ने दौरा कर संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी ली। यह जानकारी देते हुए संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि सभी जिला पार्षदों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उनसे इन पाठ्यक्रमों के बारे में अपने-अपने वार्ड के विद्यार्थियों को अवगत कराने का आह्वान किया। जिला परिषद चेयरमैन मंजू हुड्डा ने इस सफल दौरे के लिए संस्थान की प्राचार्य भानु विग एवं सभी स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष संजीब डे ने सभी जिला पार्षदों का धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला पार्षद जयदेव डागर, मास्टर जगबीर, धीरज मलिक, सतीश, सोनू पिलाना, मांगेराम, दीपिका, संदीप व डॉ बलबीर सहित संस्थान के प्राध्यापक मौजूद रहे।