ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा युवक व नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के हवाले।
Girish Saini Reports

रोहतक। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशा निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना अर्बन एस्टेट पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से गुमशुदा युवक व नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर वापस उसके परिवार से मिलाया। प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि गोरखनाथ ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि 31.03.2023 को उसका भाई अजीत बिना बताए घर से चला गया। शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि अजीत मानसिक रूप से बीमार है। युवक की तलाश के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए गुमशुदा युवक अजीत का पता लगाकर उसे सकुशल बरामद किया व परिजनों के हवाले किया। वहीं 08.04.2023 को थाना अर्बन एस्टेट निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि करीब 18 साल उम्र की उसकी बेटी 08.04.2023 को बिना बताए घर से चली गई। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 12.04.2023 को गुमशुदा नाबालिग लड़की को बरामद किया गया। नाबालिग लड़की को बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश करके काउंसलिंग करवाई गई व परिजनो के हवाले किया गया। गुमशुदा नाबालिग लड़की व गुमशुदा युवक अजीत के परिजनों ने अपने-अपने परिवार के सदस्य को सकुशल वापस पाकर पुलिस टीम का धन्यवाद किया।