गोवा को 451 साल की गुलामी से कैसे मिली थी आज़ादी
palak sharma report

ये कहानी पहली बार 19 दिसंबर 2018 को बीबीसी हिंदी पर छपी थी. एक बार फिर पढ़िए गोवा की आज़ादी की ये दिलचस्प कहानी- line वास्को डी गामा 1498 में भारत आए और इसके 12 वर्षों के भीतर पुर्तगालियों ने गोवा पर कब्ज़ा जमा लिया. 1510 से शुरू हुआ पुर्तगाली शासन गोवा के लोगों को 451 सालों तक झेलना पड़ा. 1961 में 19 दिसंबर को उन्हें आज़ादी मिली यानी भारत के आज़ाद होने के करीब साढ़े 14 साल बाद. आज़ादी के लिए गोवा के संघर्ष को मानो भुला दिया गया है. गोवा, दमन और दीव के भारत में शामिल होने के पीछे अनेक लोगों की भूमिका थी जिनके बारे में लोगों को शायद ही पता हो.