जंगल बचाओ अभियान.
Sangeeta Tanwani Reports

जैसलमेर के जंगलों को बचाने के लिए 225 किमी की ओरण बचाओ यात्रा निकाली जा रही है। देगराय मंदिर से 11 दिसंबर को शुरू यात्रा अब तक 170 किमी तक पैदल चल चुकी है। 50 से भी ज्यादा लोग इसमें शामिल है। ओरण बचाओ यात्रा के पर्यावरण प्रेमी 19 दिसंबर को कलेक्टर से मिलकर ओरण और जंगल की जमीन को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग करेंगे पदयात्रा अब तक 40 बड़े गांवों से होकर गुजरी है। गांव-गांव से लोगों का इसे समर्थन मिला है। यात्रा 19 दिसंबर को जैसलमेर पहुंचेगी। आम सभा का आयोजन सुमेर सिंह भाटी ने बताया कि 225 किमी की पदयात्रा 19 दिसंबर को जैसलमेर में आकर समाप्त होगी। इस मौके पर बड़ी आम सभा भी की जाएगी।