राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया पौधारोपण पखवाड़ा का श्रीगणेश, 31 जुलाई तक 75 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य।
गिरीश सैनी Report

रोहतक। हरियाणा के राज्यपाल तथा एमडीयू के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने वीरवार को विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पौधारोपण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस पौधारोपण के साथ विश्वविद्यालय की 75 हजार पौधे लगाने की पर्यावरणयीय संकल्य यात्रा की शुरूआत हुई। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पौधारोपण कर विश्वविद्यालय समुदाय से पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने वैश्विक पर्यावरणीय चुनौतियों से जूझने के लिए पौधारोपण को अति आवश्यक बताया। इस मौके पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, हरियाणा वेल्फेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट डॉ. शरणजीत कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय बंसल, डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, कुलसचिव प्रो. गुलशन तनेजा सहित डीन ऑफ फैकल्टीज, विभागाध्यक्ष, विवि अधिकारियों आदि ने भी पौधारोपण किया। गौरतलब है कि एमडीयू के इस पौधारोपण अभियान के लिए प्रदेश के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने अपनी एक महीने की पेंशन राशि से 1100 पौधे एमडीयू को भेंट किए हैं। इस पौधारोपण अभियान के तहत 31 जुलाई तक एमडीयू परिसर, एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम, संबद्ध महाविद्यालयों तथा एमडीयू द्वारा यूनिवर्सिटी आउटरिच के लिए गोद लिए गए नजदीकी पांच गांवों में कुल 75 हजार पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का समन्वयन एमडीयू की इनवायरमेंट ससटेनेबिलिटी मैनजमेंट सैल की प्रभारी प्रोफेसर डॉ. विनिता हुड्डा ने किया। विश्वविद्यालय परिसर में एफडीसी भवन के पास की खाली जगह में 75 पौधे लगाकर आजादी के अमृत उत्सव समारोह के तहत इस पौधारोपण पखवाड़े की शुरुआत की गई।