बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विस्तार व्याख्यान आयोजित।

Girish Saini reports

बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विस्तार व्याख्यान आयोजित।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. किशनाराम में मार्गदर्शन में हुआ। हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ. गीतू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्राध्यापक अनीता की देखरेख में सरस्वती पूजन व व्याख्यान संपन्न हुआ। बतौर मुख्य वक्ता प्राध्यापक सविता मलिक ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में शिक्षा को प्रविष्ट करते हुए जीवन को सुंदर बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए। जीवन में व्याप्त एकरूपता को खत्म करने के लिए आनंद का साधन साहित्य को बनाएं। जिससे आपका शब्द भंडार भी विस्तृत होगा। उन्होंने सर छोटू राम व हकीकत राय का बसंत पंचमी से संबंध बताते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। मंच संचालन स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के विद्यार्थी शिवा ने किया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ. गीतू, डॉ. शर्मीला, कल्पना, अनीता, कोमल व सुनीता सहित स्नातकोत्तर पूर्वार्ध व उत्तरार्ध के विद्यार्थी मौजूद रहे।