नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में एमडीयू टीम का बेहतरीन प्रदर्शन।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक दल ने नॉर्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 इवेंट्स में पुरस्कार प्राप्त करने के साथ ही फाइन आर्ट्स इवेंट्स में ट्रॉफी जीती है। निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने बताया कि महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी, मुलाना, अंबाला में आयोजित नॉर्थ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में एमडीयू की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइन आर्ट्स में 8 इवेंट्स में पुरस्कार प्राप्त कर फाइन आर्ट्स की ट्रॉफी एमडीयू ने प्राप्त की। इमसें रंगोली, पेंटिंग, फोटोग्राफी में प्रथम, पोस्टर मेकिंग तथा कार्टूनिंग में दूसरा तथा क्ले मॉडलिंग, कोलाज तथा मेहंदी इवेंट्स में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। डॉ. राठी ने बताया कि लिटरेरी इवेंट्स के तहत एलोक्यूशन में प्रथम पुरस्कार, डिबेट में दूसरा तथा डांस इवेंट्स में लोक नृत्य में तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। थिएटर इवेंट्स में नाटक में दूसरा, स्किट में प्रथम तथा माइम में दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। एमडीयू टीम ने ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस टीम के प्रभारी सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी थे। निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने एमडीयू टीम के ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने टीम को हार्दिक बधाई दी है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू सांस्कृतिक दल के बेहतरीन प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के लिए टीम एमडीयू को शुभकामनाएं दी।