पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने किया ऑप्टिमा विंग का उद्धाटन
Girish Saini Reports

रोहतक। जैड ग्लोबल स्कूल की चौथी ऑप्टिमा विंग का शुभारंभ रविवार को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने फीता काटकर किया। ऑप्टिमा विंग की विभिन्न खूबियों में शिक्षा को और अधिक रुचिकर एवं प्रभावशाली बनाने के लिए डिजिटल क्लासरूम, बच्चों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विशाल पुस्तकालय, खेलों के विकास के लिए क्रिकेट पिच, बास्केटबॉल कोर्ट, दौड़ के ट्रैक, शूटिंग रेंज, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, स्केटिंग रिंक तथा बैडमिंटन कोर्ट आदि आंतरिक और बाह्य खेल परिसर, सभी सुविधाओं से युक्त भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान की प्रयोगशालाएं, तकनीकी ज्ञान से जोड़ने के लिए रोबोटिक्स प्रयोगशाला, बच्चों के मानसिक और सांस्कृतिक विकास के लिए उचित अवसर आदि शामिल हैं। इस मौके पर बाबा करण पुरी, समाजसेवी राजेंद्र बंसल सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. चंद्र गर्ग, डायरेक्टर हर्षित गर्ग, प्राची गर्ग, प्राचार्य सीमा सचदेवा, सुनीता छिकारा, उप-प्राचार्य योगेश सहित समस्त अध्यापक वर्ग ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।