अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव के दावे से अलग कही ये बात..
संवाददाता अनंत त्रिपाठी
अपर्णा यादव ने कहा कि राजनीतिक मामलों में वह मुलायम सिंह यादव से अक्सर बात करती रहती हैं अपर्णा ने कहा कि सपा संरक्षक घर की बहुओं को किसी भी बात के लिए टोकाटाकी नहीं करते हैं मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा यादव से कहा कि परिवार अपनी जगह है और राष्ट्रवाद एक तरफ है
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामने वाली सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव उनके सपा छोड़ने पर दुखी नहीं थे।
उन्होंने कहा कि नेताजी तो हमेशा से घर की बहुओं को अपने फैसले स्वयं लेने की आजादी देते रहे हैं।
अपर्णा यादव के इस दावे से समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग रहा है, जिसमें उन्होंने अपर्णा यादव के सपा छोड़ने के बारे में कहा था कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने नेताजी की बात नहीं मानी थी।
वहीं आज एक निजी चैनेल से बात करते हुए मुलायम सिंह की छोटी बहु अपर्णा यादव ने यूपी में भाजपा सरकार की वापसी के दावे के साथ यह कहा कि उन्होंने जब भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था तो उसके लिए स्वयं मुलायम सिंह ने उन्हें बहुत सारा आशीर्वाद दिया था। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सहमती या नाराजगी के प्रश्न पर अपर्णा यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने उन्हें नई राजनीतिक पारी के लिए खुब सारा आशीर्वाद दिया था।
अपर्णा यादव ने कहा, ''भारतीय परिवारों में जब लड़की की शादी हो जाती है, तब ससुर पिता तुल्य हो जाते हैं। उन्होंने (ससुर मुलायम सिंह) मुझे खुश रहो का आशीर्वाद दिया था और वक्त-वक्त पर मैं आदरणीय नेताजी से अपनी बात रखती हूं और उनकी भी बात को सुनती हूं।''
अखिलेश यादव के कहे कि नेताजी ने उन्हें बहुत समझाया था पर अपर्णा ने कहा, ''पिताजी कभी इस तरह से लड़कियों को मतलब हम बहुओं को किसी चीज के लिए नहीं रोकते हैं। वह कभी नहीं कहते हैं कि यह करो या वह मत करो, वह कभी भी रोकटोक नहीं करते।''
मुलायम सिंह यादव के विषय में बड़ी बात करते हुए अपर्णा ने कहा, ''जब मैं उनके पास गई थी तो उन्होंने मुझे बहुत बड़ी राजनीतक समझ दी। उन्होंने मुझसे कहा कि परिवार अपनी जगह है और राष्ट्रवाद एक तरफ है।''
अपर्णा यादव ने कहा कि बकौल नेताजी उनके लिए भी राष्ट्रवाद परिवार से पहले आता है और यही कारण है कि उन्होंने बीजेपी का साथ पकड़ा। अपर्णा यादव ने कहा कि यूपी जनता आज इस राष्ट्रवाद के साथ है। सभी को यही लगता है कि देश पहले परिवार बाद में। जब देश रहेगा, प्रदेश रहेा तभी तो परिवार रहेगा।