जयपुर जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चोपड़ा आज कोटपुतली क्षेत्र के दौरे पर

कोटपुतली संवाददाता राजेन्द्र कुमार शर्मा

जयपुर जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चोपड़ा आज कोटपुतली क्षेत्र के दौरे पर
जयपुर जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चोपड़ा आज कोटपुतली क्षेत्र के दौरे पर

जयपुर जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चोपड़ा आज कोटपुतली क्षेत्र के दौरे पर व कार्यक्रमों में उपस्थित रही । 

कोटपूतली पहुंचने से पहले व नेशनल हाई वे स्थित होटल ऑनियन ग्रीन में रुकी , युवा रिवॉल्यूशन के कार्यकर्ता द्वारा उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि व युवाओं ने जिला प्रमुख का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया ।


इस दौरान होटल के जितेंद्र टांक , अनिरुद्ध सिंह , अक्षय जोशी , डेलीगेट अशोक आर्य , अमरसिंह , अनिल जाट , मोहित , बिहारीलाल , सुरेश , संदीप मान , वीरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे । जिला प्रमुख  ने ऑनियन ग्रीन होटल आधा घंटे से ज्यादा रुकी व युवाओं के साथ क्षेत्र की समस्या को जाना व विकास की परिचर्चा की ।

होटल आरटीएम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया भाजपा नेता मुकेश गोयल मैं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे  व प्रेस वार्ता की शांति धारीवाल के अपमानित शब्दों के लिए कहा ऐसे नेता ही समाज को खोखला कर रहे हैं कहां ऐसे नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए जो महिलाओं के लिए कुछ कर नहीं सकते तो उनके खिलाफ बोलने का भी उनको हक नहीं है।