राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने।

Girish Saini Reports

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने।

रोहतक। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने हरियाणा राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल तथा एमडीयू के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की और पुष्प गुच्छ भेंट कर महामहिम राज्यपाल-कुलाधिपति का अभिनंदन किया। प्रो. राजबीर सिंह ने कुलपति पद पर तीन वर्ष का सेवा विस्तार देने के लिए राज्यपाल-कुलाधिपति का हार्दिक आभार जताया। कुलपति ने कहा कि जो भरोसा महामहिम राज्यपाल-कुलाधिपति ने जताया है, वे उस विश्वास पर खरे उतरते हुए एमडीयू को शैक्षणिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करेंगे। कुलपति ने विश्वविद्यालय संबंधित भविष्योन्मुखी योजनाओं की चर्चा राज्यपाल-कुलाधिपति से की। राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।