संत रविदास जैसे महान संत पूरी मानवता के प्रेरकः डॉ. श्रीभगवान

Girish Saini Reports

संत रविदास जैसे महान संत पूरी मानवता के प्रेरकः डॉ. श्रीभगवान

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ. श्रीभगवान ने सेवा भारती हरियाणा प्रदेश, रोहतक शाखा द्वारा आयोजित रविदास जयंती में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। डॉ. श्रीभगवान ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास एक महान संत, कवि एवं समाज सुधारक थे। उन्होंने संत रविदास के जीवन, चरित्र तथा उनके द्वारा किए गए समाज सुधार कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत रविदास जैसे महान संत पूरी मानवता के प्रेरक हैं। संत रविदास ने केवल अपने समकालीन समाज का नहीं, बल्कि भावी समाज के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त किया था। डॉ. श्रीभगवान ने इस अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। इस मौके पर बलदेव, ईश्वर, हीरा सिंह यादव, डॉ. सुनैना, डॉ. विजेंद्र, डॉ. जोगेन्द्र कैरो, हिमांशु, मोतीराम जैन, कृष्ण, सुधीर मेहरा, पवन, चिराग, सुदीप समेत विद्यार्थी एवं समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।