सरिस्का में अवैध रूप से घुसे तीनआरोपी गिरफ्तार

Deepti Sharma Report , Sariska tiger reserve ,alwar

सरिस्का में अवैध रूप से घुसे तीनआरोपी  गिरफ्तार

सरिस्का टाइगर रिजर्व के कोर व अभ्यारण सरिस्का के वन क्षेत्र बीट काकवादी में बिना अनुमति अवैध रूप से प्रवेश कर ठहरने, आग जलाने और वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को नष्ट करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सरिस्का के डीएफओ डीपी जागावत ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कांकवाड़ी वन क्षेत्र में कुछ व्यक्ति ठहरे हुए हैं , इस पर रेंजर जितेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम ने वहाँ दबिश दी जहाँ मौके पर राजकुमार पुत्र जीतराम यादव निवासी खो जिला गुरुग्राम, धर्म सिंह यादव पुत्र मित्रसेन यादव निवासी विकास नगर गुरुग्राम एवं पिंकू यादव पुत्र दिलेर सिंह निवासी गुगोद् जिला रेवाड़ी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक गाड़ी कंबल , लोई , 2मच्छरदानी फोल्डिंग , म्यूजिक बॉक्स, 3 कपड़ों के बैग, एक आइस बॉक्स, एक बबल सीट, टॉर्च 3फोल्डिंग चेयर, 1 फोल्डिंग टेबल, 1भगोनि ,1 चाकू, 1 चम्मच , 3मोबाइल और 1लैपटॉप बरामद किए गए हैं।