स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम एवं यूथ रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी साध में कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीएमओ ऑफिस से वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. दिनेश शर्मा तथा दंत चिकित्सक डॉ. सुमित ने बच्चों के नेत्र एवं दांतों की जांच की। निकिता एवं प्रशांत ने बच्चों के खून की जांच की। आवश्यकता अनुसार उचित परामर्श व दवाइयां वितरित की गई। प्राचार्य सुनीता खासा ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया। इस मौके पर वाईआरसी काउंसलर डॉ. दीपिका तथा यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. अनीता गुलिया सहित अन्य मौजूद रहे।