अंजवी हुड्डाः अभिनय के जूनून ने पहुंचाया बुलंदियों पर, लोकप्रिय वेब सीरीज पाताल लोक में नजर आएगी रोहतक की छोरी।

- Girish Saini Reports

अंजवी हुड्डाः अभिनय के जूनून ने पहुंचाया बुलंदियों पर, लोकप्रिय वेब सीरीज पाताल लोक में नजर आएगी रोहतक की छोरी।

हालिया रिलीज हरियाणवी वेब सीरीज ओपरी पराई में अपने दमदार अभिनय के चलते हरियाणवी अभिनेत्री अंजवी हुड्डा एक बार फिर चर्चाओं में है। इससे पहले अंजवी अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुकी है। पूरे भारत में रिलीज हुई इस फिल्म को नेशनल अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा गौरव की स्वीटी में भी उनकी अदाकारी को सराहा गया। एक विशेष बातचीत में अंजवी बताती हैं कि ओपरी पराई में मोनिका का किरदार निभाना वाकई चुनौती भरा था। शूटिंग के दौरान लगभग छह घंटे तक तालाब में पानी में भीगे पड़े रहने से भी गुरेज नहीं किया ताकि अपने रोल में जान डाल सकूं। वास्तविक अभिव्यक्ति के लिए ठेठ ग्रामीण अंदाज में हरियाणवी बोलने से लेकर भाव भंगिमा दर्शाने में पूरी मेहनत की। स्टेज एप पर जारी इस साइको थ्रिलर वेब सीरीज में मोनिका पर अजय की आत्मा हावी होकर उससे अजीबोगरीब हरकतें करवाती है। सामाजिक रूढ़िवादिता पर चोट करती विजेता दहिया निर्देशित इस वेब सिरीज में अपनी बेहतरीन अदाकारी से अंजवी ने जान फूंक दी है। अभिनय को अपना जूनून मानने वाली अंजवी लोकप्रिय वेब सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन में एक छोटे लेकिन प्रभावी रोल में नजर आने वाली हैं। यह निस्संदेह उनके अभिनय करियर में मील का पत्थर साबित होगा। पाताल लोक के प्रमुख कलाकार हरियाणा के ही जयदीप अहलावत के साथ वह पहले चरण की शूटिंग पूरी कर चुकी है। इसके अलावा आगामी 2 दिसंबर को एमएक्स प्लेयर पर उनकी नई मर्डर मिस्ट्री मुसाफिर रिलीज होने जा रही है। इसमें अंजवी एक अमीर बिजनेसमैन की पत्नी अवंतिका को रोल निभा रही है। स्मिता पाटिल को अपना आदर्श मानने वाली अंजवी हरियाणवी सिनेमा को अपनी प्राथमिकता मानती हैं। वो कहती है कि अभी क्षेत्रीय सिनेमा जगत में बहुत संभावनाएं हैं। पहनावे में साड़ी को पसंद करने वाली इस हरियाणवी अदाकारा को लिखने के अलावा खाना बनाने और साइकिलिंग का शौक है। हरियाणवी संगीत में सोमबीर कथूरवाल के गीतों की मुरीद अंजवी कविताएं भी लिखती है। मूल रूप से रोहतक के किलोई गांव की निवासी अंजवी ने गांव के सरकारी स्कूल से ही शिक्षा प्राप्त की। डॉक्टर बनने का सपना पाले अंजवी को पारिवारिक हालात के चलते एमबीबीएस की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। स्थानीय जाट कॉलेज से बीएससी करने के दौरान ही युवा उत्सव में भाग लिया और तब से ही पीछे मुड़ कर नहीं देखा। 2016 में पहले नाटक दीक्षा में कुछ पंक्तियां बोलने के बाद थिएटर से ऐसा जुड़ाव हुआ कि न केवल 4 साल एमडीयू की श्रेष्ठ अभिनेत्री रही बल्कि 2016 में मिस हरियाणा भी चुनी गई। इसके बाद मिस इंडिया में भाग लेकर टॉप पांच तक पहुंची। अपनी थिएटर यात्रा में अंजवी रंगकर्मियों बंटी सहरावत और कुलदीप कुनाल के सहयोग को नहीं भूलती। ग्रामीण परिवेश से निकली अंजवी के लिए अभिनय की नितांत अनजान डगर आसान नहीं थी। आशा अनुरूप काम न मिलने के अलावा महिला कलाकारों के प्रति समाज के नजरिए ने भी संघर्ष में इजाफा किया। लेकिन हिम्मत न हारते हुए कोशिश जारी रखी। परिवार ने हर कदम पर साथ दिया। इसका नतीजा है कि आज अंजवी अनेक युवा लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन चुकी है। अभिनय की दुनिया में आने वाले नए कलाकारों को अंजवी की सलाह है कि जैसे हो वैसे रहो, सीखने से पीछे न हटो। माता-पिता की इज्जत करते हुए खुद और परिवार को समय दें।