भारतीय थिएटर पर अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में विस्तार व्याख्यान आयोजित
Girish Saini Reports

रोहतक। एमडीयू के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंगलिश लिटरेरी सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम में जय नारायण व्यास विवि, जोधपुर के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. एस.के. हरित ने- भारतीय थिएटर: एक अवलोकन विषय पर व्याख्यान दिया। प्रो. हरित ने विशेष रूप से विजय तेंदुलकर के नाटक घासीराम कोतवाल, गिरीश कर्नाड के नाटक तुगलक तथा फायर एंड द रेन, महेश दत्तानी के फाइनल सॉल्यूशन्स पर फोकस किया। व्याख्यान उपरांत उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया। लिटरेरी सोसायटी की एडवाइजर प्रो. रश्मि मलिक ने आभार जताया। विभाग के प्राध्यापक- प्रो. मंजीत राठी, प्रो. गुलाब सिंह, प्रो. सुधीर कुमार व डॉ. कविता कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन में मानसी, सौरभ, आशीष, अमन, रिद्धी तथा हीना ने सहयोग दिया।