अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का पर्व।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम में शिरकत की। एमडीयू की प्रथम महिला डॉ. शरणजीत कौर, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा मॉडल स्कूल की प्राचार्य डॉ. अरूणा तनेजा बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि लोक पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत की धरोहर हैं। इन्हें संजो कर रखते हुए आने वाली पीढ़ी को इससे रूबरू कराना हमारी जिम्मेदारी है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट जनों, शिक्षकों, अधिकारियों, हॉस्टल वार्डन एवं छात्राओं को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। चीफ वार्डन प्रो. सपना गर्ग ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की महत्ता पर प्रकाश डाला। डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. प्रतिमा रंगा ने आभार जताया। कार्यक्रम में छात्रावास की छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में भांगड़ा, गिद्दा के साथ पारंपरिक गीतों की धुन पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इस कार्यक्रम में प्रो. आरपी गर्ग, प्रो. विमल, प्रो. पुष्पा दहिया, प्रो. सोनिया मलिक, प्रो. दिव्या मल्हान, प्रो. सुप्रीति, डॉ. प्रियंका यादव, वार्डन राजबाला सांगवान सहित अन्य हॉस्टल वार्डन्स, हॉस्टल स्टाफ एवं छात्राएं शामिल हुई।