आप नेता पीयूष शर्मा के मार्ग निर्देशन में चलाई कंबल वितरण की मुहिम।

Girish Saini Reports

आप नेता पीयूष शर्मा के मार्ग निर्देशन में चलाई कंबल वितरण की मुहिम।

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज ठंड का दौर जारी है। इसी कड़ाके की ठंड के बीच जयपुर शहर के समाजसेवी युवाओं ने आम आदमी पार्टी के युवा नेता पीयूष शर्मा के मार्ग निर्देशन में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। ठंड के मौसम में लगातार इस मुहिम को जारी रखने वाले युवाओं में टीपू सुल्तान मीना (टोडुपुरा), सोनू मीना (दानालपुर), अरविंद बिश्नोई (रानीवाड़ा), वंशिका सिन्हा(जयपुर), पंकज मीना (टोडुपुरा), और अमन जैन (S,B,HEIGHTS) शामिल हैं। इस मौके पर युवा आप नेता पीयूष शर्मा ने कहा कि हमारे देश और प्रदेश का युवा आज की तेज दौड़ भाग की जिंदगी जीते हुए भी सामाजिक सरोकारों को साथ लेकर चल रहा है। उन्होंने सभी युवाओं द्वारा निजी रूप से धन एकत्र कर इस कंबल वितरण की मुहिम को जारी रखने की सराहना की। साथ ही इस मुहिम में हर संभव योगदान देने का आश्वासन भी दिया।