जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक 15 अप्रैल को, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करेंगे अध्यक्षता।
Girish Saini Reports

रोहतक। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 15 अप्रैल को दोपहर 12:15 बजे जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एजेंडे में शामिल शिकायतों की सुनवाई करेंगे। इस बैठक का आयोजन स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में किया जाएगा। इस बैठक के एजेंडे में कुल 15 शिकायतें शामिल की गई है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बैठक में एजेंडे में शामिल सभी शिकायतों की सुनवाई के दौरान इन शिकायतों के निपटारे बारे मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।