प्राकृतिक खेती समय की जरूरत हैः कृषि मंत्री जेपी दलाल
Girish Saini Reports

रोहतक। हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने एमडीयू के अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर में प्राकृतिक खेती परियोजना का अवलोकन किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस परियोजना की जानकारी कृषि मंत्री को दी। कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि प्राकृतिक खेती समय की जरूरत है। विद्यार्थियों को खेती की न केवल जानकारी होनी चाहिए, बल्कि एक्सीपीरेंसियल लर्निंग के जरिए खेती करने की प्रक्रिया भी सीखनी चाहिए। उन्होंने एमडीयू की इस प्राकृतिक खेती परियोजना की सराहना की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि एमडीयू ने इस सत्र से प्राकृतिक खेती में वैल्यू एडेड सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के प्रयासों के बारे में कुलपति ने बताया। परियोजना समन्वयक डॉ. सर्वजीत सिंह गिल ने कन्या छात्रावास परिसर में उगाई गई सब्जियों तथा ग्रीन प्लांटस के बारे में जानकारी दी। कृषि मंत्री ने कन्या छात्रावास परिसर में भागीरथी छात्रावास की विजिट भी की। उन्होंने छात्रावास की सुविधाओं विशेष रूप से मैस तथा रसोई का निरीक्षण किया। चीफ वार्डन प्रो. सपना गर्ग ने इस दौरान ब्रीफिंग दी। इस मौके पर डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. प्रतिमा, डॉ. सुरेंद्र यादव, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, महिला छात्रावास की वार्डन व छात्राएं मौजूद रही।