सेवानिवृत एमडीयू कर्मियों को दी भावभीनी विदाई।
Girish Saini Reports

रोहतक। एमडीयू में सेवानिवृत दो शिक्षकों तथा दो गैर शिक्षक कर्मियों को कुलपति कार्यालय तथा संबंधित विभाग/कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर तथा डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, सांख्यिकी विभाग की प्रोफेसर डॉ. रत्ना राज लक्ष्मी, कॉलेज ब्रांच के सहायक कुलसचिव तिलक राज तथा स्वीपर सुदेश कुमार सेवानिवृत हो गए। इन सभी को संबंधित विभागों, कार्यालयों में भावभीनी विदाई दी गई। एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ की ओर से गैर शिक्षक कर्मियों को विदाई दी गई। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलपति कार्यालय में विदाई पार्टी आयोजित की गई। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवानिवृत जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, प्रो. सुरेन्द्र कुमार, प्रो. एस.सी. मलिक, प्रो. नसीब सिंह गिल, प्रो. सर्वदीप कोहली, मडूटा प्रधान डॉ. विकास सिवाच, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।