जरूरतमंदों के लिए जीजेयू के एनएसएस स्वयंसेवकों ने एकत्र किए कपड़े व खाद्य सामग्री।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को एनएसएस स्वयंसेवकों ने पुराने व नए आवासीय परिसर में रहने वाले विश्वविद्यालय के निवासियों से जरूरतमंद लोगों के उपयोग के लिए कपड़े एवं खाद्य सामग्री एकत्र की। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने कहा कि यह स्वयंसेवकों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्वयंसेवकों को समाज से जुड़ने तथा उनकी समस्याओं को समझने का मौका मिलता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से स्वयंसेवकों में समाज के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ती है। एनएसएस समन्वयक डॉ. अश्विनी जांगड़ा ने बताया कि स्वयंसेवकों ने इन वस्तुओं को हिसार शहर में मौजूद जरूरतमंदों और गरीबों को वितरित किया। कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवकों शुभम, अनिकेत शर्मा, हिमांशु, सर्वज्ञा मुंजाल, दीपिका, मुस्कान, टीना, मोनिका, अंकित व शुभम मल्होत्रा ने किया। कार्यक्रम अधिकारी के रूप में डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. विक्रमजीत, डॉ. सुभाष, डॉ. कुमारी सरोज, डॉ. नीतू तथा डॉ. मूर्ति मौजूद रही।