*जयपुर में जुटेंगे देशभर के पुलिस जांच एजेंसियों के प्रमुख : तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री करेंगे*
ravinder singh report

जयपुर 4 जनवरी। पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के समन्वय से 5 और 6 जनवरी को जयपुर के केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान में पुलिस जांच एजेंसी के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय करेंगे। शुक्रवार को राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा अपराहन 4:30 बजे सम्मेलन का समापन किया जाएगा। केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि इस सम्मेलन में पुलिस प्रोटोकॉल के क्षेत्र में बढ़ती प्रगति को समझाने के लिए विभिन्न संस्थानों के प्रशिक्षण विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। इस द्विवार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य जांच के प्रमुख मुद्दों पर जोर देकर पुलिस जांचकर्ताओं की क्षमता निर्माण के लिए रोड मैप प्रदान करना है। डॉ कपूर ने बताया कि इस सम्मेलन में नवीनतम कानून और निर्णयों, आपराधिक कानून में विभिन्न संशोधन, फॉरेंसिक विज्ञान में नवीनतम तकनीक को अपनाने और विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा अपनाई जा रही सर्वोत्तम प्रथाओं को शेयर करने पर चर्चा की जाएगी। निदेशक डॉ कपूर ने बताया कि इस सम्मेलन के विभिन्न तकनीकी सत्रों में जांच में प्रौद्योगिकी के उपयोग, विभिन्न जांच एजेंसियों के बीच समन्वय, आतंकवाद से संबंधित वित्तीय सहायता और इसकी जांच आदि पर प्रकाश डाला जाएगा