थार खरीदने का मन है तो करें थोड़ा इंतजार, नया सस्ता वेरियंट लाएगी कंपनी
palak sharma report
नई दिल्ली. दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) अपनी पॉपुलर थार ऑफरोडर का किफायती मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा तीसरा पावरट्रेन विकल्प लॉन्च करेगी जो 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा. यह अपकमिंग वेरियंट केवल 2WD सिस्टम से लैस होगा जो 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजनों के 4WD को हटा देगा. हाल ही में इंटरनेट पर कार के इंटीरियर के स्पाई शॉट्स सामने आए. इस मॉडल में 4×4 गियर लीवर नहीं था जो सभी 4×4 वेरिएंट में ट्रांसमिशन लीवर के बगल में पोजीशन है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 2WD ड्राइव वेरिएंट एक छोटे पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है. कंपनी इसे अग्रेसिव प्राइसिंग के जीएसटी काउंसिल की हालिया बैठक के अनुसार, एसयूवी की परिभाषा बदल दी गई है और नए मानकों के मुताबिक महिंद्रा थार (Mahindra Thar) एसयूवी नहीं है. इससे कंपनी को अग्रेसिव प्राइसिंग तय करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, अब तक हम सभी जानते हैं कि कंपनी थार के पांच दरवाजों वाले वेरिएंट को भी लॉन्च करना चाह रही है जो देश के लिए एक ज्यादा प्रैक्टिकल मॉडल होगा. कयासों के मुताबिक, 5 डोर वाली थार में 2WD विकल्प भी मिलेंगे. ऐसा माना जाता है कि नए मॉडल का व्हीलबेस लंबा होने के कारण यह पूरी तरह से ऑफ-रोडर नहीं होगा. इसलिए इस मॉडल को 2WD सेटअप के साथ पेश करने से Mahindra की सेल में और बढ़ोतरी होगी. अभी तक, कंपनी की ओर से लॉन्च तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि थार के 2WD वेरिएंट को अगले महीने जनवरी में लॉन्च किया जाएगा.