नंदिनी ने जीती पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता।

गिरीश सैनी Report

नंदिनी ने जीती पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता।

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज लाइब्रेरी द्वारा नेशनल लाइब्रेरियन डे पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कापरिणाम घोषित किया गया I लाइब्रेरियन डॉ चित्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में 5 जिलों के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 30 विद्यार्थियों नेभाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदिनी, द्वितीय स्थान नैंसी तथा तृतीय स्थान उर्वशी ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार हिमांशी, हरिओम शर्मातथा रिया को मिला। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. प्रोमिला यादव व डॉ. दीप्ति शर्मा ने निभाई। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि एक अच्छी पुस्तक सौ मित्रों से बेहतर होती है। विद्यार्थी जीवन कामहत्वपूर्ण समय पुस्तकालय में व्यतीत कर भविष्य व प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।