नशे से दूर रहने के लिए विद्यार्थियों को किया जागरूक।

Girish Saini Reports

नशे से दूर रहने के लिए विद्यार्थियों को किया जागरूक।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यालय द्वारा- यूथ अगेंस्ट ड्रग एब्यूज विषयक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राजकुमार ने इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए एनएसएस वालंटियर्स को ड्रग्स से दूर रहने तथा समाज में युवाओं को नशा मुक्ति से निजात दिलाने में सजग प्रहरी बनकर जागरूकता की अलख जगाने के लिए प्रेरित किया। पं बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के मेंटल हेल्थ संस्थान के डा. विनय ने नशे के मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों बारे जानकारी दी। उन्होंने नशा मुक्ति के उपायों एवं उपचार बारे भी विस्तार से बताया। प्रो. पुरूषोत्तम ने नशे से परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को अपने व्याख्यान में रेखांकित किया। प्रो. प्रीति सिंह ने नशे से मेंटल हेल्थ पर पड़ने वाले प्रभावों पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला की कंवीनर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सोनू देहमीवाल ने कार्यशाला का समन्वयन किया। डा. अंजू पंवार ने मंच संचालन किया तथा डा. श्रीभगवान ने आभार जतया। डा. जितेन्द्र कुमार तथा डा. रजनी ने आयोजन सहयोग दिया। इस कार्यशाला में स्लोगन राइटिंग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें एनएसएस वालंटियर्स ने अपनी रचनात्मक कौशल के लिए जरिए नशे से दूर रहने का सार्थक संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में राजनीति विज्ञान की वर्षा ने प्रथम, हिन्दू कॉलेज के केशव ने दूसरा तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार के आशीष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यशाला के अंत में नशाखोरी के खिलाफ एमडीयू परिसर में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।