छात्राओं को किया नैचुरल फार्मिंग के प्रति जागरूक।

Girish Saini Reports

छात्राओं को किया नैचुरल फार्मिंग के प्रति जागरूक।

रोहतक। प्राकृतिक खेती में उद्यमिता के पर्याप्त अवसर हैं। बस जरूरत है कि इस दिशा में प्रचार-प्रसार करने, विश्वसनीयता बनाने तथा एक मजबूत विपणन प्रणाली स्थापित करने की। यह बात भालौठ गांव में प्राकृतिक खेती में स्टार्ट अप शुरू करने वाले उद्यमी कैप्टन डॉ. विरेंद्र सिंह ने कही। वह सोमवार को अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर में छात्राओं को प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूक कर रहे थे। कैप्टन विरेंद्र सिंह ने छात्राओं को बताया कि नैचुरल फार्मिंग से घरों में भी केमिकल रहित सब्जियों का उत्पादन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नैचुरल फार्मिंग स्वस्थ फल-सब्जियों व अन्न के उत्पादन के साथ-साथ स्वरोजगार की राह भी प्रशस्त करती है। उन्होंने नैचुरल फार्मिंग बिजनेस मॉडल की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं को नैचुरल फार्मिंग अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कन्या छात्रावास स्थित प्राकृतिक खेती फार्म का दौरा करते हुए इस दिशा में एमडीयू द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर नैचुरल फार्मिंग कोऑर्डिनेटर प्रो. विनिता हुड्डा, हॉर्टिकल्चर कंसलटेंट निरंजन कुमार, हॉस्टल वार्डन राजबाला सांगवान सहित अन्य स्टाफ व छात्राएं मौजूद रही।