पलवल में लुवास द्वारा किसान मेला आयोजित

Girish Saini reports

पलवल में लुवास द्वारा किसान मेला आयोजित

पलवल। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के पशु विज्ञान केन्द्र, पलवल द्वारा विस्तार शिक्षा निदेशक, लुवास, हिसार के मार्गदर्शन में गाँव धतीर,पलवल के पशु अस्पताल मे यूनिट लेवल किसान मेला (एक दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर) का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर डॉ नरेश जिंदल अनुसंधान निदेशक, डॉ मनोज कुमार रोज़ निदेशक विस्तार शिक्षा निदेशालय, डॉ देवेन्द्र दलाल निदेशक छात्र कल्याण तथा पशु पालन विभाग, पलवल के उपनिदेशक डॉ नरेंद्र यादव मौजूद रहे। इस मेले में 160 विभिन्न पशुओ जैसे गाय, भैंस, कुत्ता, बकरी, तथा घोड़ों का अलग-अलग बीमारियो के लिए इलाज लुवास हिसार के विशेषज्ञों द्वारा किया गया। मेले में पशुओं की विभिन्न समस्याओं जैसे बांझपन, परजीवियों की समस्या, गर्भाधान की जाँच, फूल दिखाने की समस्या, थनैला, सरन आदि का मौके पर ही निदान किया गया। मेले में पशुओं के बाह्य परजीवियों के लिए कीटनाशक स्प्रे भी किया गया। जागरूकता अभियान में पशुपालकों को खनिज मिश्रण के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही पशुपालकों को निशुल्क दवाइयाँ व खनिज मिश्रण भी उपलब्ध कराया गया ।