बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज, विवादित बयान देने का है मामला

palak sharma report

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज, विवादित बयान देने का है मामला
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज, विवादित बयान देने का है मामला

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ विवादित बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता तहसीन पूनावाला ने शिवमोगा पुलिस के एसपी जीके मिथुन कुमार को ई-मेल के ज़रिए आधिकारिक शिकायत भेजी है. उन्होंने इसे "अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बेहद निंदनीय और अपमानजनक भाषण" बताया है. शिवमोगा पुलिस ने तहसीन पूनावाला को बुधवार, 28 दिसंबर को सबूत के साथ पेश होने के लिए कहा है. पूनावाला ने एक ट्वीट में बताया, "मैंने एसपी शिवमोगा, जीके मिथुन कुमार से बात की है, उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है." प्रज्ञा ठाकुर के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. कर्नाटक के शिवमोगा में उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि उन्हें अपने घरों में हथियार रखने चाहिए और हथियार नहीं रख पाएं तो "सब्ज़ी काटने वाले चाकुओं को तेज़ रखना चाहिए." दक्षिण क्षेत्र के 'हिंदू जागरण' कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, "लव जिहाद करने वालों को लव जिहाद जैसा उत्तर दो, अपनी लड़कियों को सुरक्षित रखो." शिवमोगा के हिंदू कार्यकर्ता हर्षा की हत्या का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए घर के चाकू को तेज़ रखना होगा. उन्होंने कहा, "अपने घर में हथियार रखो, कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू तेज़ रखो. पता नहीं कब कैसे हालात सामने आ जाएं...सभी को अपनी सुरक्षा का अधिकार है. अगर कोई हमारे घर में दाखिल होता है और हमला करता है तो उसे जवाब देने का हमें अधिकार है."