ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 से।

Girish Saini Reports

ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 से।

रोहतक। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 10 से 16 जनवरी तक योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से एक हजार से भी अधिक लड़के व लड़कियां खिलाड़ी भाग लेंगे। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव तथा प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अजय कुमार सिंघानिया ने बताया कि 10 जनवरी को बतौर मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री हरियाणा के सलाहकार देवेंद्र सिंह (सेवानिवृत आईएएस) इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। सीआरपीएफ के एडीशनल डायरेक्टर जनरल रणदीप दत्ता, उपायुक्त झज्जर कैप्टन शक्ति सिंह तथा पुलिस अधीक्षक झज्जर वसीम अकरम उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। एचएल सिटी, बहादुरगढ़ स्थित शाइनिंग स्टार बैडमिंटन अकादमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय जूनियर टीम के चयन के लिए मैच कराए जाएंगे। चयनित टीम डच एंड जर्मन जूनियर इंटरनेशनल-2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। आयोजन सचिव सिंघानिया ने बताया कि उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय और नॉर्थ जोन की बैडमिंटन स्पर्धाओं में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले 24-25 खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।