मोटरसाइकिल चोरी में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद।
Girish Saini Reports

रोहतक। रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरीशुदा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। प्रभारी एवीटी स्टाफ उपनिरीक्षक गोर्धन सिंह ने बताया कि गांव खिड़वाली निवासी धर्मपाल की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 27.07.2022 को धर्मपाल अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर खिड़वाली व चमारिया रोड के पास स्थित शराब ठेके पर गया था। वहां से अज्ञात युवक धर्मपाल की मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया। मामले की जांच के दौरान एवीटी स्टाफ की टीम ने आरोपी कुलदीप उर्फ बलहारा, अमित उर्फ मीता व सुगम उर्फ भोला सभी निवासी गांव खिड़वाली को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी चोरी आदि की वारदातों में गिरफ्तार हो चुके है। आरोपियों से चोरी की अन्य दो वारदातों का भी खुलासा हुआ है।