लिंगानुपात सुधार में वर्ष 2021 के दौरान गांव टिटौली प्रथम, प्रोत्साहन योजना के तहत छह छात्राएं पुरस्कृत।

Girish Saini Reports

लिंगानुपात सुधार में वर्ष 2021 के दौरान गांव टिटौली प्रथम, प्रोत्साहन योजना के तहत छह छात्राएं पुरस्कृत।

रोहतक। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि लिंगानुपात में सुधार के मामले में जिला के गांव टिटौली ने वर्ष 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लिंगानुपात में प्रथम स्थान प्राप्त करने को लेकर राज्य सरकार की लड़कियों को प्रोत्साहन देने की योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटौली की दसवीं कक्षा की छह छात्राओं को पुरस्कार राशि भेंट की गई है। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने छात्राओं को कुल 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि के चेक भेंट किए। एक समान अंक हासिल करने वाली चार छात्राओं सुनीता, शिवानी, हिमानी व सीमा को प्रथम पुरस्कार की 75 हजार रुपए की कुल राशि से 18 हजार 750 रुपये की राशि (प्रत्येक) के चेक दिए गए। दूसरे पुरस्कार के तहत अनु को 45 हजार रुपये व तीसरे पुरस्कार के तहत प्रिक्षा को 30 हजार रुपये की राशि का चेक दिया गया। एएनएम के जन्म रिकार्ड अनुसार टिटौली गांव का लिंगानुपात वर्ष 2021 में 1000 लड़कों पर 1333 रहा है। हरियाणा सरकार की हिदायतों अनुसार यह राशि उस गांव को दी जाती है, जिस गांव की जनसंख्या 5000 से ज्यादा हो व 30 से ज्यादा जन्म दर हो। यह राशि सरकारी विद्यालय की दसवीं कक्षा में सबसे ज्यादा अंक लेने वाली तीन छात्राओं को बेटियों के सशक्तिकरण के लिए दी जाती है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने डॉ. कुलदीप सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिड़ी, डॉ. सीमा, पीएचसी समरगोपालपुर तथा टिटौली गांव के सरपंच, स्वास्थ्य विभाग के एएनएम,आशा वर्करों व आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत भ्रूण लिंग जांच न करने व करवाने बारे शपथ दिलाई। इस मौके पर डॉ. कृष्ण लाल मलिक, उप सिविल सर्जन, डॉ. विकास सैनी नोडल अधिकारी पीएनडीटी, डॉ. सीमा, पीएचसी समरगोपालपुर, सुरेश भारद्वाज,मास मीडिया अधिकारी, ललिता, दीपक शर्मा, सरपंच रोहताश सिंह, सरोज नारा प्रिंसिपल, समुन्द्र सिंह आईओएलएम, सुशीला प्राध्यापिका, जितेन्द्र, रामरतन, सुखबीर सिंह सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।