विधि विभाग के विद्यार्थियों ने किया एनजीटी का शैक्षणिक भ्रमण।

Girish Saini Reports

विधि विभाग के विद्यार्थियों ने किया एनजीटी का शैक्षणिक भ्रमण।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विधि विभाग के विद्यार्थियों के एक दल ने वीरवार को शैक्षणिक भ्रमण पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी), नई दिल्ली की विजिट की। विधि विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि इस शैक्षणिक टूर के इंचार्ज डॉ. सत्यपाल तथा डॉ. अनुसूया यादव की अगुवाई में एलएलबी के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण का भ्रमण किया। एनजीटी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों के इस दल को एनजीटी की कार्यप्रणाली एवं एनजीटी से जुड़े कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया। विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक टूर विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।