सिरतार के दो दिव्यांग खिलाड़ियों सुमित व पूजा ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता रजत व कांस्य पदक, उपायुक्त डॉ. यशपाल ने दी खिलाड़ियों को बधाई।

Girish Saini Reports

सिरतार के दो दिव्यांग खिलाड़ियों सुमित व पूजा ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता रजत व कांस्य पदक, उपायुक्त डॉ. यशपाल ने दी खिलाड़ियों को बधाई।

रोहतक। उपायुक्त डॉ. यशपाल ने बताया कि स्थानीय सिरतार अर्थात राज्य पुनर्वास, प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के दो दिव्यांग खिलाड़ियों ने झज्जर में आयोजित हरियाणा स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत व कांस्य पदक प्राप्त किए। उन्होंने संस्थान के दोनों खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उपायुक्त डॉ. यशपाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन स्पेशल ओलंपिक भारत की हरियाणा शाखा द्वारा करवाया गया। जिसमें सम्पूर्ण प्रदेश से बैडमिंटन दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। सिरतार के दो दिव्यांग खिलाड़ियों पूजा व सुमित ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में सुमित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया तथा महिला वर्ग में पूजा ने कांस्य पदक हासिल किया। संस्थान के निदेशक एवं अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल ने खिलाड़ियों व अभिभावकों को बधाई दी है। संस्थान के प्राचार्य डॉ..एडी पासवान ने इन खिलाड़ियों का संस्थान में पहुंचने पर स्वागत किया।