समाज उत्थान के लिए ज्ञान व प्रतिभा का उपयोग करें विद्यार्थी: उपायुक्त डॉ. यशपाल

Girish Saini Reports

समाज उत्थान के लिए ज्ञान व प्रतिभा का उपयोग करें विद्यार्थी: उपायुक्त डॉ. यशपाल
समाज उत्थान के लिए ज्ञान व प्रतिभा का उपयोग करें विद्यार्थी: उपायुक्त डॉ. यशपाल

रोहतक। उपायुक्त डॉ यशपाल ने राज्य होटल प्रबंधन संस्थान, रोहतक से पास आउट हुए विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि वे संस्थान से ग्रहण किए गए ज्ञान व अपनी प्रतिभा का प्रयोग व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए भी करें। उपायुक्त डॉ. यशपाल बुधवार को होटल प्रबंधन संस्थान, रोहतक के वार्षिक उत्सव में पारितोषिक वितरण करने के उपरांत उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए यह हर्ष का विषय है कि वे डिग्रियां प्राप्त करके फील्ड में जा रहे हैं। लेकिन उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि अपनी पहचान बनाने के लिए दुनिया में प्रत्येक को कठिन परिश्रम करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए खुला स्थान है लेकिन सफलता उसी को मिलती है, जिसमें संघर्ष करने की क्षमता होती है। उन्होंने पास आउट हुए बच्चों को शुभकामनाएं भी दी। मंच संचालन संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने किया। कार्यक्रम में सुनारिया पुलिस ट्रेनिंग स्कूल रोहतक के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब और हरियाणा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त महाप्रबंधक राजेश जून ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। संस्थान की प्राचार्य भानु विग ने सभी अतिथियों का संस्थान में पहुंचने पर हार्दिक धन्यवाद एवं अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ. यशपाल ने पूरे वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर संजीव डे, डॉ पंकज सिंह, प्रियंका हुड्डा, तरुण, रविंद्र कुमार और छात्र मौजूद रहे।