एनएसएस शिविर के चौथे दिन हुई ग्रामीणों की दंत जांच।

Girish Saini Reports

एनएसएस शिविर के चौथे दिन हुई ग्रामीणों की दंत जांच।

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एन.एस.एस. इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में एवं प्राचार्य डॉ रश्मि छाबड़ा की अध्यक्षता में सात दिवसीय कैंप के चौथे दिन का आयोजन गांव बहु अकबरपुर के बाबा जीवन दास अखाड़े में सफलतापूर्वक किया गया। डेंटल टीम पीजीआईएमएस रोहतक की तरफ से डॉ सुमित ने 269 स्वयं सेवकों एवं ग्रामीण वासियों की दंत जांच की। ज़रूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की गई। शिविर में डॉ मीनाक्षी गुगनानी ने महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित किया जा सकता है जिससे वह अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती हैं और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती हैं l समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना महिला सशक्तिकरण है। डॉ जितेंद्र सुहाग ने आयुर्वेद में भोजन की आदतें विषय पर अपने वक्तव्य में कहा कि भोजन में छः रस शामिल होते हैं। हमें पूरे छःरसों को उचित मात्रा में ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव को शरीर की प्रकृति के अनुसार ही भोजन करना चाहिए। डॉ सुमित कुमारी दहिया कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में बड़े जोर शोर से मनाया जा रहा है। ग्रामवासियों को हेल्थ और न्यूट्रीशन के प्रति जागरूक करने के लिए एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं प्रोग्राम ऑफिसर्स ने सरपंच और मेंबर्स के साथ मिलकर गांव की प्रत्येक गली में जागरूकता रैली निकाली।इस मौके पर डॉ मिनाक्षी डॉ सुमित कुमारी , एन.एस.एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रजनी कुमारी ,डॉ प्रवीण कुमार ,सत्यवान नंबरदार इशवंत, ईशवर और स्वयंसेवक और ग्रामीणवासी मौजूद रहे।