डेक्लामेशन कांटेस्ट में खुशी प्रथम, अनन्या द्वितीय
Girish Saini Reports

रोहतक। डेटा इस द न्यू वेपन ऑफ ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी। यह विचार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा आयोजित- ओरेटर बाउट ‘ इंग्लिश - डेक्लामेशन कांटेस्ट में उभर के सामने आए। इस प्रतियोगिता में यूआईईटी के विभिन्न विभागों के लगभग 48 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मानव के सम्बन्ध की प्रासंगिकता के बारे में, क्लाइमेट चेंज से मानव जाति पर बढ़ते प्रभाव के बारे में तथा 21वीं सदी में बढ़ते साइबर अपराधों से संबंधित चुनौतियों एवं समस्याओं को अपने विचारों से सामने रखा। इस प्रतियोगिता में बायोटेक्नोलॉजी की खुशी ने प्रथम, कंप्यूटर साइंस विभाग की अनन्या ने द्वितीय व अंकित ने तृतीय स्थान हासिल किया। कंप्यूटर साइंस विभाग के अमोघ, मेधा, सचिन व बीसीए के सागर ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. हरकेश सहरावत व डॉ.अमिता ने बताया कि विद्यार्थियों के व्यवहार कौशल और इंग्लिश कम्पेटेन्स को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में डिजिटल रुपी, 5जी टेक्नोलॉजी, लर्निंग्स फ्रॉम कोविड, साइबर वारफेयर व क्लाइमेट चेंज समेत सात समकालीन विषयों पर डेक्लामेशन करवाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. छवि राणा, डॉ. सविता खत्री व डॉ. चंचल ने निभाई। कार्यक्रम का समन्वयन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्र सिद्धार्थ ने किया।